Basti : अनीश हत्याकांड का पुलिस ने किया सफल अनावरण, प्रेमी और प्रेमिका गिरफ्तार

Parshurampur, Basti : अनीश हत्या काण्ड का पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए न सिर्फ घटना के दो घंटे के भीतर सफल अनावरण किया बल्कि थाना परसरामपुर पुलिस, एस0ओ0जी0 टीम व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में आला कत्ल एक अदद कट्टा 315 बोर, एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सीडी डिलक्स के साथ अभियुक्तगण रिंकू कन्नौजिया पुत्र भिल्लर कन्नौजिया, रूकसाना पत्नी स्व0 अनीश, एक बाल अपचारी को उनके घर से हिरासत पुलिस में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया।

परसरामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेदीपुर बड़का पुरवा गांव निवासी अनीस पुत्र समसुद्दीन उम्र करीब 25 वर्ष अपने घर से कुछ दूरी पर रास्ते पर घायल अवस्था में पड़ा मिला था , सूचना पर पहुंची परसरामपुर पुलिस द्वारा आमजन के सहयोग से अनीस को उसके दवा-इलाज हेतु सदर अस्पताल अयोध्या भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मेडिकल कॉलेज अयोध्या रेफर कर दिया गया, जहां उसका दवा-इलाज चल रहा था कि दवा-इलाज के दौरान ज्ञात हुआ कि अनीस गोली लगने से घायल हुआ है जिसके कुछ देरी बाद दवा-इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई ।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना स्थल का निरीक्षण कर मृतक अनीस के परिजनों से वार्ता किया। पूछताछ के दौरान तथ्य प्रकाश में आया कि मृतक की शादी कुछ दिन पूर्व ही हुई थी जिसकी पत्नी का संबंध शादी से पूर्व से ही किसी रिंकू नाम के व्यक्ति से था, जोकि थाना गौर क्षेत्र का निवासी है, जिनके मध्य लगातार वार्ता होती थी एवं आपस में शादी करने की योजना भी बनाए थे, परन्तु मृतक की पत्नी की शादी होने के उपरांत शादी की बात को लेकर दोनों में वाद-विवाद होने लगा, जिसके उपरांत मृतक की पत्नी कल अपने ननिहाल जाकर अभियुक्त रिंकू के साथ मिल कर अनीस को मार दिए जाने की योजना बनाई। इसी क्रम में उक्त घटना को अंजाम दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें