
- कर्ज उतारने के लिए रची बैंक लूट क़ी भूमिका, हुए असफल
Mainpuri : जनपद मैनपुरी के कुरावली थाना क्षेत्र में स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में हुई सनसनीखेज चोरी के प्रयास का पुलिस ने महज 48 घंटे में खुलासा कर दिया है। एसओजी, सर्विलांस और थाना कुरावली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो आरोपियों मुख्य आरोपी मुन्ना उर्फ मुजफ्फर और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि तीसरा आरोपी सोनू अब भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
बैंक में चोरी की घटना से फैली थी सनसनी
जानकारी के अनुसार घटना 17/18 नवंबर की रात की है। जानकारी होते ही सुबह पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। चोर बैंक के पीछे लगे जंगले को काटकर अंदर घुसे। सीधे स्ट्रॉन्ग रूम में पहुंचे और ताले को तोड़ डाला। कैश लॉकर की पहली लेयर काट दी गई थी दूसरी लेयर काटने से पहले ही आरोपी घबरा गए चोरी पूरी किए बिना ही फरार हो गए। पहचान छिपाने के लिए बैंक का सीसीटीवी डीवीआर भी उठा ले गए सुबह जब बैंक कर्मी बैंक खोलने पहुंचा तब बैंक में चोरी की जानकारी हुई।

घटना कारित करने का सामान हुआ बरामद
जानकारी होने पर पहुंची पुलिस को मौके से बरामद गैजेट्स बताते हैं कि चोरी प्लानबद्ध थी गैस कटर, हथौड़ा, छैनी, छोटा सिलेंडर और मुख्य आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी मिले। जिन्हें आरोपियों ने चोरी के दौरान प्रयोग किया था पुलिस में आरोपियों से घटना में प्रयोग उपकरण बरामद किए है।
पुलिस पूछताछ में खोला राज कबूली घटना
पुलिस पूछताछ में मुन्ना उर्फ मुजफ्फर ने खुलासा किया कि वह भारी कर्ज में डूबा हुआ था। इसी कारण उसने अपनी पत्नी और साले सोनू के साथ मिलकर बैंक चोरी की योजना बनाई। तीनों ने कई दिनों तक बैंक की रेकी की पहले दिन छैनी-हथौड़े से जंगला काटने की कोशिश आवाज तेज होने पर भाग निकले अगले दिन गैस कटर से जंगला काटकर मुन्ना अंदर घुसा पत्नी और सोनू बाहर निगरानी करते रहे। पूरी वारदात प्रोफेशनल तरीके से अंजाम देने की तैयारी थी, लेकिन घबराहट के कारण काम अधूरा छोड़ना पड़ा और पकड़े गए।
48 घंटे में खुलासा – पुलिस टीम को मिला इनाम
इस पूरे मामले में थाना प्रभारी, सर्विलांस, एसओजी टीम की भूमिका अहम रही। पुलिस अधीक्षक मैनपुरी ने खुलासा करने वाली टीम की सराहना की है और 10,000 रुपए इनाम की घोषणा भी की है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जा रहा है, जबकि फरार आरोपी सोनू की तलाश जारी है।










