
- क्राइम इंस्पेक्टर बोले—“मामला पूरी जानकारी में नहीं, तथ्यों की जाँच कर कार्रवाई होगी”
Lakhimpur Kheri : कोतवाली गोला क्षेत्र के ग्राम बिझौली में अवैध शराब कारोबार, दबंगई और पुलिस की कथित मिलीभगत को लेकर ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। शुक्रवार को तीन ग्रामीणों—दीपू सिंह, संजय सिंह और राम बहादुर सिंह—ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना-पत्र देकर गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गाँव में लंबे समय से कुछ लोग कच्ची शराब बनाने और बेचने का धंधा संचालित कर रहे हैं, जिसकी शिकायत करने पर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है।
सोशल मीडिया कमेंट से भड़के दबंग, घर में घुसकर धमकाने का आरोप
प्रार्थी दीपू सिंह के अनुसार गाँव के ही बबलू कश्यप और पवन कश्यप सोशल मीडिया पर गाली-गलौज का वीडियो डालते हैं। दीपू द्वारा उस पर कमेंट करने से नाराज़ होकर आरोपितों ने उनके घर पर पहुँचकर गालियाँ दीं, लाठी-डंडों से हमला करने की कोशिश की और जान से मारने की धमकी दी। ग्रामीणों का कहना है कि विपक्षी काफ़ी दबंग और अपराधी प्रवृत्ति के हैं, जिससे किसी भी अप्रिय घटना की आशंका बनी रहती है।
पुलिस पर मिलीभगत और धमकाने के आरोप
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि शिकायत के बावजूद पुलिस उनके पक्ष में कार्रवाई करने की बजाय उल्टे उन्हें ही धमका रही है। आरोप है कि बीती रात पुलिसकर्मी राम बहादुर सिंह के घर में बिना अनुमति घुस आए और संजय सिंह को धमकाया।
इससे भी गंभीर आरोप यह कि एक दरोगा और दो सिपाहियों ने ग्रामीणों से “मामले को न बढ़ाने” के बदले कथित रूप से मोटी रकम की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि उनके पास इसका ऑडियो रिकॉर्डिंग भी मौजूद है, जिसे आवश्यक होने पर प्रस्तुत किया जाएगा।
ग्रामीण बोले—किसी भी समय हो सकती है बड़ी घटना
गाँव में अवैध शराब कारोबार और कथित पुलिस संरक्षण को लेकर माहौल तनावपूर्ण है। प्रार्थना-पत्र में कहा गया है कि दबंगों की गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है और वे कभी भी कोई गंभीर घटना कर सकते हैं। ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाकर एफआईआर दर्ज करने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस का पक्ष
इस संबंध में जब दैनिक भास्कर ने गोला कोतवाली के सीयूजी नंबर पर फोन लगाया तो फोन क्राइम इंस्पेक्टर गोला, संतोष कुमार ने उठाया उन्होंने कहा कि मामला पूरी तरीके से जानकारी में नहीं है। मामले से संबंधित जानकारी प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।










