Etah : मारहरा में दो टूटे बिजली के खंभे बने खतरा, विभाग ने लगाया नया खंभा लेकिन पुराने छोड़े जर्जर

Etah : कस्बा मारहरा के वार्ड नंबर 5 में सड़क किनारे दो पुराने बिजली के खंभे पूरी तरह जर्जर होकर नीचे से टूटे हुए हैं। इन पर अब कोई तार लटकी नहीं है, फिर भी इन्हें हटाया नहीं गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले इन्हीं खंभों पर बिजली की लाइन चलती थी, लेकिन इनके कमजोर हो जाने पर ठीक बगल में एक तीसरा नया खंभा लगा दिया गया, जिस पर अब तारें चल रही हैं।

मगर पुराने दोनों खंभे अभी भी उसी जगह पर खड़े हुए हैं, जो कभी भी गिरकर किसी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। बारिश या तेज हवा की स्थिति में खतरा और बढ़ जाता है। इस मार्ग से रोजाना लोग, बच्चे और वाहन गुजरते हैं, ऐसे में इनके गिरने की आशंका से स्थानीय निवासी भय में जी रहे हैं।

क्षेत्रवासियों का कहना है कि विद्युत विभाग से कई बार शिकायत करने के बावजूद इन जर्जर खंभों को हटाने की दिशा में किसी ने ध्यान नहीं दिया। लोगों ने विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें