Sultanpur : नम्बर प्लेट बदल कर धड़ल्ले से चल रही है एक नंबर की दो मोटरसाइकिल

Sultanpur : एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर पर दो मोटरसाइकिलें सड़क पर धड़ल्ले से चलने का मामला सामने आया है। मामला तब उजागर हुआ जब असली वाहन मालिक को कोर्ट में चालान जमा करने गया तो पता चला कि उसी नंबर पर एक और बाइक के नाम दो चालान दर्ज हैं।

ग्राम व पोस्ट भाई, थाना धम्मौर निवासी सुशील कुमार गुप्ता के नाम पर स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल आरटीओ में UP 44 S 1506 नंबर से रजिस्टर्ड है। 28 जून 2025 को वाहन का चालान हुआ था, जिसके बाद मालिक न्यायालय में चालान भरने पहुंचा। वहां उसे बताया गया कि इस नंबर पर 2 चालान दर्ज हैं।

जब वाहन मालिक ने रिकॉर्ड निकलवाया तो पता चला कि दूसरा चालान किसी दूसरी मोटरसाइकिल पर इसी नंबर के साथ किया गया है, जबकि वह बाइक उसकी नहीं है। इसके बाद मालिक ने धम्मौर थाने में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई।

शिकायतकर्ता का कहना है कि उनकी बाइक का नंबर फर्जी तरीके से दूसरी गाड़ी पर लगाया जा रहा है, ऐसे में भविष्य में यदि कोई अपराध या दुर्घटना उस वाहन से होती है तो कार्रवाई उनके खिलाफ हो सकती है, इसलिए पुलिस मामले की जांच करे और जिम्मेदारों पर कार्रवाई करे।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि गलत वाहन पर लगे नंबर का ज़िम्मेदार असली वाहन मालिक नहीं होगा, क्योंकि वह किसी भी रूप में उस गाड़ी से संबंधित नहीं है। इस संबंध में उन्होंने उप-जिलाधिकारी एवं जिला पुलिस अधीक्षक को भी प्रार्थना पत्र भेजा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें