Balrampur : कागजों में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र, हकीकत में लटक रहे हैं ताले

Maharajganj Terai, Balrampur : तुलसीपुर बाल विकास परियोजना के अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों की हालत दयनीय है। अधिकांश केंद्रों पर ताले लटक रहे हैं। अधिकारियों की लापरवाही के कारण केंद्र कागज पर ही संचालित किए जा रहे हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चे तो नामांकित हैं, मगर उनकी उपस्थिति शून्य रहती है आंगनबाड़ी केंद्र ऐसे में केंद्र पर पंजीकृत बच्चों को न तो प्राइमरी से पूर्व प्री-शिक्षा मिल पाती है और न ही योजनाओं का लाभ।

ये हाल तब है जब निगरानी के लिए परियोजना स्तर पर सुपरवाइजर व सीडीपीओ की तैनाती की गई है।तुलसीपुर बाल विकास परियोजना के अंतर्गत लगभग 60 फीसदी आंगनबाड़ी केंद्र खुलते ही नहीं हैं। आंगनबाड़ी केंद्र पर अक्सर ताला जड़ा रहता है।और चार्ट के अनुसार आहार नहीं मिलता है।

परियोजना के अंतर्गतआंगनबाड़ी केंद्र रमनगरा,नान्हुआपुर, लैबुडवा, फौजदारपुरवा आदि आंगनबाड़ी केंद्र बंद मिले ग्रामीण रामकेवल यादव, शब्बीर,अखिलेश, कल्लू, छोटे,बहादुर राजेश, राफातुल्ला आदि ने बताया कि लाभार्थियों को बीते 3 महीने से कोई भी सामग्री वितरण नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने बंद पड़ेआंगनबाड़ी केंद्र को नियमित खुलवाने की मांग विभागीय अधिकारियों से की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें