मसूरी मालरोड पर दो महीने में शुरू होगी फास्ट टैग सुविधा, पालिका बोर्ड में प्रस्ताव पास

मसूरी : मसूरी मालरोड में प्रवेश को और सुगम बनाने के लिए जल्द ही फास्ट टैग सुविधा शुरू की जाएगी। नगर पालिका की बोर्ड बैठक में यह प्रस्ताव अन्य 35 प्रस्तावों के साथ सर्वसम्मति से पास हुआ। बैठक में हुसैनगंज का नाम बदलकर कृष्णानगर करने का प्रस्ताव भी मंजूर किया गया।

नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने बताया कि टिहरी बस स्टैंड और सिविल अस्पताल क्षेत्र में पार्किंग निर्माण, मौसी फॉल का सौंदर्यीकरण, झड़ीपानी स्कूल में आंगनबाड़ी कक्ष, बार्लोगंज व ओल्ड टिहरी बस अड्डे के पास पार्किंग निर्माण जैसे कई विकास कार्यों पर सहमति बनी। रोपवे ट्रॉली संचालन के लिए पुनः टेंडर, टाउन हॉल संचालन और लाइब्रेरी–गाड़ीखाना कार पार्किंग की नई ई-निविदा पर भी चर्चा हुई।

पालिका ने शहर में वेंडिंग जोन बनाने, म्यूजियम कैफेटेरिया को बाजार दर पर किराए पर देने, मसूरी फिलिंग स्टेशन के किराए संशोधन और किंग्रेग में खाली नौ दुकानों को जरूरतमंदों को आवंटित करने के प्रस्ताव भी पास किए। स्ट्रीट डॉग शेल्टर हाउस, कूड़ा निस्तारण के लिए नए वाहनों की खरीद तथा आवारा पशुओं के रजिस्ट्रेशन पर भी निर्णय लिया गया।

स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रथम स्थान मिलने पर प्राप्त 25 लाख रुपये में से आधी राशि पर्यावरण मित्रों और आधी ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर खर्च की जाएगी। सार्वजनिक शौचालयों को एक ही फर्म को देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली।

शहर में सीसीटीवी कैमरे, नए बूम बैरियर, स्काई लिफ्ट, पथ प्रकाश के लिए छह लाइनमैन, सर्दियों के लिए अलाव की लकड़ी, तथा मालरोड पर फास्ट टैग व स्कैनिंग कैमरे लगाने के प्रस्ताव पास किए गए। बैठक में जून से सितंबर 2025 तक डीजल आपूर्ति के 13.79 लाख रुपये के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गई।

सभासद सचिन गुहेर ने सैनिक विश्राम गृह के लिए 2.5 बीघा भूमि देने का विरोध किया। सभासद अमित भट्ट ने पेट्रोल पंप से जुड़े मामले पर जवाब न मिलने पर आपत्ति जताई। बैठक में कई अधिकारी, सभासद व कर्मचारी उपस्थित रहे।

इसके अलावा, झूलाघर के बड़े झूले को हटाने और टाउन हॉल की मरम्मत का प्रस्ताव भी पारित किया गया। पालिका ईओ तनवीर मारवाह ने बताया कि मालरोड के दोनों बैरियर पर फास्ट टैग सुविधा दो महीने में शुरू कर दी जाएगी, जबकि स्थानीय लोगों को पास उपलब्ध कराया जाएगा। इससे पालिका की आय में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें