बहन की शादी से नाराज भाई ने की हत्या ; चार आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

रोहतक : कहानी गांव में भाई द्वारा ही बहन की गांव में शादी करने के विरोध में की गई हत्या के मामले में चारों आरोपियों को पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ के बाद काबू कर लिया। चारों आरोपियों के पैर में गोली लगी है । जिन्हें इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है, फिलहाल उनका इलाज चल रहा है।

बुधवार देर रात कहानी गांव की रहने वाली सपना को चार युवक़ों ने गोली मार दी थी। जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। यही नहीं इस घटना के दौरान सपना का देवर बीच बचाव करते समय घायल हो गया था। जिसे इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया था। हत्या करने का आरोप सपना के भाई संजू और उसके साथियों पर लगा था। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी। गुरुवार देर रात बोहर लाढ़ौत रोड पर पुलिस और इन आरोपियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और जवाबी कार्रवाई में चारों आरोपियों को गोली लगी। जिन्हें रोहतक पीजीआई में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, फिलहाल इनसे पूछताछ की जा रही है।

गौरतलब है कि कहानी गांव के सूरज ने अपने ही गांव की लड़की सपना से लगभग साढ़े तीन साल पहले लव मैरिज की थी। लड़की सपना के घरवाले इस कदम से खफा थे। इस घटना का अंदेशा उसे पहले ही था, जिसके चलते उसने पुलिस में भी शिकायत दी थी और सपना के परिवार वालों को भी समझाया था। लेकिन वह नहीं माने और घटना को अंजाम दे दिया। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें हमलावर हमला करने के बाद भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। हमले में सपना की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि सपना के देवर साहिल को गोली लगी है। वह पीजीआई रोहतक में इलाज के लिए भर्ती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें