बदायूं : 6 बच्‍चों की मां ने इंस्‍टाग्राम पर बनाया प्रेमी, फिर हो गई फरार; पत‍ि बोला- वो रील्‍स बनाती थी

बदायूं। जिले के अलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में छह बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है। महिला की शादी लगभग 14 साल पहले हुई थी और उसके छह बच्चे हैं। कुछ समय पहले उसकी इंस्टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती हुई, जिसके बाद उनका प्रेम संबंध शुरू हो गया। दो दिन पहले, महिला अपने प्रेमी के साथ भाग गई।

महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर रील्स बनाती थी और उसकी आईडी पर हजारों फॉलोअर्स हैं। वह एक बेटे और दो बेटियों को लेकर चली गई है, जबकि तीन बच्चे अभी भी घर पर हैं। पति ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। एसओ उदयवीर सिंह ने कहा है कि महिला की तलाश कराई जा रही है।

वहीं, कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव बावट में भी एक महिला अपने घर से चली गई है। महिला के पति ने थाने पहुंचकर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई है।

गांव निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि वह नोएडा में रहकर काम करता है। उसकी पत्नी 18 नवंबर की दोपहर को घर से वजीरगंज जाने के बहाने निकली थी, ताकि अपनी बेटी के जूते बदलने जाए। तब से वह वापस नहीं लौटी है।

पीड़ित ने बताया कि उसने हर संभव स्थान पर अपनी पत्नी की तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला। पुलिस ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कर ली है और महिला की खोजबीन शुरू कर दी है। थाना प्रभारी राजेश कौशिक ने कहा है कि महिला की जल्द ही तलाश कर ली जाएगी।

यह भी पढ़े : अनीत मेरी गर्लफ्रेंड…! सैयारा के हीरो अहान पांडे ने अनीत पड्डा संग रिश्ते की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें