
Kolkata Earthquake : पश्चिम बंगाल में आज भूकंप के तेज झटकों ने लोगों को दहला दिया। कोलकाता समेत प्रदेश के कई जिलों में हिलती हुई जमीन को महसूस किया गया।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह बांग्लादेश के टुंगी से करीब 27 किलोमीटर पूर्व में भूकंप आया, जिसके कंपन बंगाल तक महसूस किए गए। स्थानीय समयानुसार झटके सुबह 10 बजकर 38 मिनट पर दर्ज किए गए।
यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) के मुताबिक, भूकंप के बाद कई क्षेत्रों से हल्के झटकों की सूचनाएं भी सामने आई हैं।
यह भी पढ़े : ‘पहली बार मंत्री बना हूं…पिता जी से पूछिए, क्यों बनाया’, बिहार में बिना चुनाव लड़े दीपक प्रकाश बने मिनिस्टर















