
लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के एक परिषदीय विद्यालय में महिला टीचर द्वारा छात्रा के मुंह पर टेप लगाकर उसकी पिटाई करने का मामला सामने आया है। इस घटना के तुरंत बाद विभाग ने सख्त कदम उठाते हुए शिक्षिका को निलंबित कर दिया है। प्रारंभिक जांच में शिक्षिका को दोषी माना गया है और विभाग ने आगामी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
मामले की जानकारी के अनुसार, दुलही उच्च प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका सुनीता सैनी पर आरोप था कि उसने कक्षा पांच की एक छात्रा के मुंह पर टेप लगाकर उसकी पिटाई की। यह घटना तब हुई जब शिक्षिका का व्यवहार छात्रों के साथ अनुचित पाया गया। शिकायत मिलने के बाद विभाग ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की और शिक्षिका को निलंबित कर दिया है।
जांच की गई तो पाया गया कि सुनीता सैनी विद्यालय में देर से आने की आदत की वजह से भी विवादों में रही हैं। जांच में यह भी सामने आया कि शिक्षिका ने बच्चों के साथ मारपीट की और उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। विद्यालय में विवाद और माहौल खराब करने की उनकी गतिविधियों को संज्ञान में लेते हुए उन्हें दोषी माना गया है। दो सदस्यीय समिति की रिपोर्ट के आधार पर शिक्षिका को छात्र-छात्राओं के प्रति जिम्मेदारी का निर्वहन न करने और विद्यालय का माहौल बिगाड़ने के आरोप में निलंबित किया गया है।
इस मामले में बीएसए प्रवीण तिवारी ने कहा कि बच्चों के साथ ऐसी हरकतें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विभाग हर कदम पर सख्ती से कार्रवाई करेगा ताकि विद्यालय का वातावरण सुरक्षित और शिक्षाप्रेमी बना रहे। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में आगे भी कठोर कदम उठाए जाएंगे और दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : मथुरा : जंगल में खून से लथपथ मिली महिला, सिर में मारी गोली; पिता ने पति पर लगाया आरोप










