बांकेबिहारी मंदिर हाईपावर्ड कमेटी की आठवीं बैठक संपन्न : गोलक खोलने से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक पर हुआ मंथन

सुरक्षा एजेंसी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई, सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने अधिवक्ता–लेखाधिकारी नियुक्ति व शोभायात्रा की तैयारियों पर भी हुई विस्तृत चर्चा

वृन्दावन/मथुरा। ठाकुर श्री बांके बिहारी जी मंदिर हाईपावर्ड टेम्पल मैनेजमेंट कमेटी की आठवीं बैठक गुरुवार को लक्ष्मण शहीद स्मारक भवन के सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश अशोक कुमार ने की।उन्होंने बताया कि बैठक में मंदिर प्रबंधन से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई है।गोलक खोलने की प्रक्रिया के संबंध में समिति ने अक्टूबर 2025 तक पूर्व में अनुमति दे रखी थी, जिसे नवंबर माह से आगे कैसे संचालित किया जाए, इस पर विचार-विमर्श किया गया।

वर्ष 2018 से जीएसटी व आईजीएसटी की धनराशि जमा न करने के मामले में पीएलएन-9 सिक्योरिटी सर्विस प्रा. लि. के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई पर भी चर्चा हुई। मंदिर परिसर की दैनिक सफाई व्यवस्था सुधारने हेतु प्रेशर मशीन, वैक्यूम क्लीनर, फ्लोर क्लीनिंग मशीन आदि उपकरण खरीदने तथा उन्हें संचालित करने के लिए तकनीकी रूप से सक्षम अस्थायी कर्मचारियों की व्यवस्था पर प्रस्ताव रखा गया। मंदिर के कानूनी मामलों के लिए कुशल अधिवक्ता तथा कार्यालय रिकॉर्ड के सुव्यवस्थित रखरखाव के लिए मुख्य लेखाधिकारी व वरिष्ठ सहायक लेखाधिकारी की नियुक्ति पर भी विमर्श हुआ।

मंदिर ऑडिट, अतिक्रमण हटाने, अवसंरचनात्मक दृढ़ता पर आईआईटी रुड़की की रिपोर्ट, वास्तुकार नियुक्ति, आसपास भवन/सम्पत्तियों के क्रय व पुनर्व्यवस्थापन के मार्गदर्शी सिद्धांतों पर भी चर्चा की गई। ठाकुर श्री बांके बिहारी जी के सजीव दर्शन की लाइव स्ट्रीमिंग हेतु आवेदन करने वाली कंपनियों ने अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत की। साथ ही 25 नवंबर को होने वाली भव्य शोभायात्रा की तैयारियों व व्यय पर भी विचार-विमर्श किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें