Lucknow : सावधान! ठंड में जरा सी लापरवाही बच्चे को बीमार बना सकती है

Lucknow : सर्दियों का मौसम शुरु हो गया है ऐसे में शून्य से पांच साल तक के बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इस संबंध में सीएमओ डा. एनबी सिंह ने बताया कि सर्दियों में थोड़ी सी लापरवाही बच्चे को निमोनिया की गिरफ्त में ले सकती है, निमोनिया वायरस, बैक्टीरिया और फंगस से फेफड़ों में होने वाला संक्रमण है। इसमें फेफड़ों की वायु कोष्ठिका में सूजन आ जाती है। निमोनिया के लक्षण सर्दी जुकाम के समान ही लगते हैं इसलिए इसकी पहचान जरूरी है। डॉ. सिंह ने बताया कि निमोनिया को लेकर ‘सांस’ कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत निमोनिया से बचाव और प्रबंधन के लिए आशा कार्यकर्ता और एएनएम को प्रशिक्षण दिया गया है। इसके अलावा जनपद की 17 सीएचसी पर 4 बेड के न्यूबोर्न स्टेब्लाईजिंग यूनिट है जहां के सभी स्टाफ को प्रशिक्षित किया गया है। इसके साथ ही उन्हें टेबलेट भी मुहैया कराए गए हैं जिसके माध्य से उनकी रिपोर्टिंग, क्षमता वर्धन व मॉनिटरिंग की जा रही है।


निमोनिया के लक्षण:
• सांस का तेज चलना
• छाती का अंदर की और धंसना
• तेज बुखार व खांसी
• बेहोशी या सुस्ती
• बच्चा स्तनपान न कर पा रहा हो


बचाव :
• बच्चे को निमोनिया का टीका, न्यूमोकॉकल कांजुगेट वैक्सीन (पीसीवी) लगवाएं| सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर निःशुल्क लगाया जाता है|
• बच्चे का सम्पूर्ण टीकाकरण करवाएं|
• बच्चों को गर्म कपड़े पहनाएं| नवजात का सिर, पैर और हाथ खुले न रखें|
• बच्चे को छह माह तक केवल स्तनपान कराएँ इससे प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है|
• छह माह के बाद ऊपरी आहार देना शुरू करें|
• बच्चे को छूने से पहले, स्तनपान कराने से पहले , खाना बनाने व , खिलाने से पहले या शौच के बाद हाथ साबुन और पानी से धोएं| इसके अलावा साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें|

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें