Bahraich : वन ट्रिलियन डॉलर अर्थ व्यवस्था के लिए सर्वेक्षण कार्य को समय से पूर्ण करें – एडीएम

Bahraich : प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर बनाने एवं जनपद में जिला घरेलू उत्पाद आंकलन के लिए जुलाई 2025 से जून 2026 के मध्य आवधिक बल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) तथा असंगठित क्षेत्र के उद्यमों का वार्षिक सर्वेक्षण (आसुस) सर्वेक्षण के प्रगति की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट में अपर जिलाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक का संचालन करते हुए जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी घासी राम ने बताया कि पीएलएफएस सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य रोजगार और बेरोजगारी के प्रमुख संकेतकों का अनुमान लगाना। इसमें श्रमिक जनसंख्या अनुपात, श्रम बल भागीदारी दर, और बेरोजगारी दर शामिल हैं। जनपद बहराइच में पीएलएफएस सर्वेक्षण हेतु कुल 72 इकाई आवंटित है, जिसके सापेक्ष 24 इकाई का सर्वेक्षण कार्य पूर्ण कर डेटा प्रोसेसिंग एवं आकलन के लिये लखनऊ प्रेषित कर दिया गया है। जबकि आसुस असंगठित क्षेत्र के उद्यमों का वार्षिक सर्वेक्षण है। यह भारत में अनिगमित, असंगठित क्षेत्र के उद्यमों के बारे में आर्थिक और परिचालन संबंधी डेटा एकत्र करने के लिए राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा आयोजित एक सर्वेक्षण है।

आसुस सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्यभारत में अनिगमित क्षेत्र के उद्यमों की आर्थिक और परिचालन विशेषताओं तथा विनिर्माण, व्यापार और अन्य सेवा क्षेत्रों में असंगठित गैर-कृषि प्रतिष्ठानों की जानकारी एकत्र करना। सर्वेक्षण से श्रमिकों की संख्या, सकल मूल्य संवर्धन, स्वामित्व वाली अचल संपत्ति और ऋण जैसे आर्थिक विशेषताओं पर डेटा प्राप्त होता है। जनपद में आसुस सर्वेक्षण हेतु कुल 48 इकाई आवंटित है, जिसके सापेक्ष 18 इकाई का सर्वेक्षण कार्य पूर्ण कर डेटा प्रोसेसिंग एवं आकलन के लिये लखनऊ प्रेषित कर दिया गया है।

डीईएसटीओ ने बताया कि जनपद में कराये जा रहे पीएलएफएस एवं आसुस सर्वेक्षण कार्य के सम्पादन में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। अपर जिलाधिकारी श्री कुमार ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सर्वेक्षण कार्य को समय से पूर्ण कराया जाय। इस अवसर पर सहायक निदेशक, कारखाना, अयोध्या, सहायक श्रमायुक्त, उपायुक्त, उद्योग व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें