
- थाने में नहीं हुई सुनवाई
Jhansi : चिरगांव कस्बे में रहने वाले सर्राफा व्यापारी सत्यम सोनी ने सीओ से न्याय की मांग की है। व्यापारी ने आरोप लगाया है कि छह महीने पहले सेमरी गांव के एक युवक को दिए गए उधार पैसे की वसूली के विवाद में आरोपी युवक व उसके साथियों ने 7 नवंबर को उसके घर पर धावा बोलकर तमंचे की दम पर धमकाया और केस वापस लेने का दबाव बनाया।
उधार दिए पैसे पर बाउंस हुआ चेक
चिरगांव कस्बा के निवासी पीड़ित सत्यम सोनी पुत्र अशोक सोनी के अनुसार, करीब छह माह पूर्व सेमरी निवासी एक युवक ने उससे रुपए उधार लिए थे। तय समय पर जब रकम मांगने पर युवक ने चेक दिया, तो व्यापारी ने उसे बैंक में जमा किया। लेकिन चेक बाउंस हो गया। इसके बाद व्यापारी ने पैसे मांगने की पहल की तोयुवक ने पैसे नहीं दिये। तब व्यापारी ने युवक के खिलाफ मामला दायर कर दिया।
घर के भीतर घुस आए हमलावर
सत्यम के अनुसार, कोर्ट केस से नाराज आरोपी युवक ने कई अज्ञात साथियों के साथ मिलकर 7 नवंबर को उसके घर पर हमला कर दिया। व्यापारी ने बताया कि आरोपी लोग जबरन उसके घर में घुसे और तमंचा दिखाकर उसे डराया-धमकाया। आरोप है कि हमलावरों ने उसे धमकी दी कि यदि उसने मुकदमा वापस नहीं लिया, तो गंभीर अंजाम भुगतने पड़ेंगे। व्यापारी और परिवार इस दौरान भयभीत हो गए। घटना के बाद से ही व्यापारी परिवार दहशत में बताया जा रहा है।
पुलिस का बयान
चिरगांव थाना प्रभारी विद्या सागर सिंह ने कहा कि इस तरह की किसी शिकायत की जानकारी नहीं है।










