Bahraich : दिव्यांग आईकान मिथिलेश ने जिलाधिकारी को भेंट किया गौरैया बॉक्स

  • डीएम ने मिथिलेश के गौरैया संरक्षण अभियान को सराहा

Bahraich : पर्यावरण संरक्षण और विलुप्त होती गौरैया को बचाने की बेहतरीन पहल कर रहे तहसील मिहींपुरवा के भज्जापुरवा गांव निवासी दिव्यांग युवा मिथिलेश जायसवाल ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने डीएम को गौरैया संरक्षण बॉक्स और जागरूकता पंपलेट भेंट कर पक्षी संरक्षण का संदेश दिया।

जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने मिथिलेश के प्रयासों की खुलकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि तेजी से घट रही गौरैया की संख्या चिंता का विषय है, ऐसे में इनके संरक्षण के लिए समाज के हर व्यक्ति को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि घरों में दाना-पानी की व्यवस्था और सुरक्षित घोंसलों का इंतजाम करना बेहद जरूरी है। डीएम ने कहा कि मिथिलेश की यह पहल प्रेरणादायी है। उनकी लगन और सेवा भावना से समाज में सकारात्मक संदेश जा रहा है।

मिथिलेश जायसवाल ने बताया कि जिलाधिकारी से प्राप्त प्रोत्साहन और आशीर्वाद ने उनके अभियान को नई ऊर्जा दी है। उन्होंने कहा कि आगे भी वह लोगों को गौरैया संरक्षण के लिए प्रेरित करते रहेंगे। गौरैया संरक्षण की यह अनूठी पहल न केवल पर्यावरण प्रेमियों को प्रेरित कर रही है बल्कि प्रशासन भी इस मुहिम को सराहते हुए सहयोग का संदेश दे रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें