
- शौचालय, विद्युत और एलपीजी कनेक्शन, स्वच्छ पेयजल की करें उम्दा व्यवस्था
- आवास प्लस सर्वेक्षण 2024 के तहत 51745 परिवारों का सर्वे कराया गया
Hamirpur : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत अपूर्ण 228 आवासों को 30 नवंबर तक हर हाल में पूरा करने को कहा है। इसके साथ ही शौचालय, विद्युत और एलपीजी कनेक्शन, स्वच्छ पेयजल, साफ सफाई की उम्दा व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।
कलक्ट्रेट स्थित सभागार में गुरुवार को निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए गठित जिला स्तरीय निगरानी समिति के सदस्यों को 228 आवासों का कार्य 10 दिनों के अंदर 30 नवंबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। आवास प्लस सर्वेक्षण, 2024 के तहत 51745 परिवारों का सर्वे कराया गया है। बैठक में मौजूद मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक जिग्राविअभि, वरिष्ठ कोषाधिकारी, अधिशाषी अभियंता विद्युत, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, एलडीएम व जिले के सभी खण्ड विकास अधिकारी आदि से कन्वर्जेंस में लाभार्थियों को शौचालय, विद्युत और एलपीजी कनेक्शन, स्वच्छ पेयजल, साफ सफाई की उम्दा व्यवस्था उपलब्ध कराने को कहा है।










