Bahraich : यातायात माह के अंतर्गत जागरूकता रैली का हुआ आयोजन

  • उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति, की टीम ने निकली रैली

Nanpara, Bahraich : उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति, लखनऊ के निर्देशन पर समिति की बहराइच इकाई द्वारा यातायात माह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता हेतु बृहस्पतिवार को एक व्यापक यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ स्टेशन रोड स्थित हरी सदन से हुआ, जो कतरनिया तिराहा तक जाकर वापस सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल पर आकर संपन्न हुई।
इस जागरूकता रैली में सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों के हाथों में सड़क सुरक्षा से संबंधित नारे व निर्देशों वाली तख्तियां लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही थीं। नानपारा पुलिस तथा यातायात पुलिस भी रैली में शामिल रही और लोगों को यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया।

समिति द्वारा दो पहिया वाहन चालकों को विशेष रूप से हेलमेट पहनने, निर्धारित संख्या से अधिक सवारी न बैठाने और गति सीमा का पालन करने की अपील की गई। इसके अतिरिक्त, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने तथा नशे की हालत में वाहन न चलाने पर जोर दिया गया। चालकों को गाड़ी के सभी आवश्यक कागजात साथ रखने और चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने की सलाह दी गई।

समिति ने शहर के नो-एंट्री क्षेत्रों में भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लागू कराने की मांग भी उठाई। साथ ही, प्रेशर हॉर्न और हूटर का उपयोग न करने की हिदायत देते हुए कहा कि यह ध्वनि प्रदूषण और दुर्घटनाओं का बड़ा कारण बनते हैं। 18 वर्ष से कम उम्र के किशोरों को वाहन न चलाने की भी अपील की गई।

अन्य निर्देशों में रात के समय डिपर का उपयोग, ट्रैक्टर-ट्रॉली व अन्य भारी वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाना, सड़क या हाईवे किनारे सुरक्षित पार्किंग करना तथा मोड़ते समय इंडिकेटर का प्रयोग आवश्यक बताया गया। समिति ने सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने की भी अपील की। साथ ही वाहनों पर अनाधिकृत लाइट, ब्लैक फिल्म, पदनाम/जातिसूचक शब्द और राजनीतिक चिन्हों का प्रयोग न करने का संदेश दिया।

रैली के दौरान कोतवाल नानपारा राजनाथ सिंह, कस्बा इंचार्ज पूर्ण रेट् पांडे, यातायात उपनिरीक्षक अतुल वर्मा, समिति के जिला सचिव/जेल विजिटर केशव कुमार मौर्य, जिला उपाध्यक्ष शेर सिंह कसौंधन, इरशाद हुसैन , राजीव अग्रवाल, केशव पांडे खलील अहमद पप्पू , महबूब अहमद, रमेश कुमार सिंह, श्याम कुमार मिश्रा, जिला उपसचिव विनोद कुशवाहा, मुन्ना लाल कश्यप, पत्रकार शकील अंसारी, अज्जन, राजेश शर्मा टिल्लू सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। रैली ने शहरवासियों को सड़क सुरक्षा जागरूकता का महत्वपूर्ण संदेश दिया और यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें