
Payagpur, Bahraich : मुख्य विकास अधिकारी बहराइच मुकेश चंद्र ने गुरुवार को पयागपुर क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। दौरे की शुरुआत बनकटा ग्राम पंचायत गौशाला से हुई, जहां उन्होंने गौवंश संरक्षण की वास्तविक स्थिति देखी। तथा सभी गोवंशों को गुड़ चना कला खिलाया, जिसपर गौशाला प्रबंधन की ओर से बताया गया कि वर्तमान में यहां करीब 80 गौवंश सुरक्षित हैं, जबकि संरक्षित करने की कुल क्षमता लगभग 200 तक की है। सीडीओ ने चारे-पानी, साफ-सफाई, शेड की स्थिति और वृक्षारोपण किए गए पौधों की सुरक्षा की भी समीक्षा की।
व्यवस्थाएँ संतोषजनक मिलने पर ग्राम सचिव हर्ष दीक्षित और प्रधान मनोज कुमार की सराहना की। सीडीओ ने इसके बाद ब्लॉक परिसर में बने नए भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने मनरेगा से बन रहे जमुनावार नाले की सफाई एवं निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। ग्रामीणों के अनुसार, बारिश में इस नाले में जलभराव होने से खेतों को नुकसान होता था। अधिकारियों ने बताया कि नए नाले से पानी तालाब बघेल होते हुए टेढ़ी नदी में मिल जाएगा, जिससे बरसात में पानी के निकास में सुविधा होगी और किसानों की फसलें सुरक्षित रहेंगी , निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने बनकटा गांव को प्रधानमंत्री जन विकास योजना में शामिल करने की करने की बात कही।
प्रस्तावित योजना के तहत गांव में क्रिकेट ग्राउंड, फुटबॉल मैदान और इंडोर बैडमिंटन कोर्ट विकसित किए जाने की बात सामने आई। निरीक्षण के दौरान सीवीओ राजेश उपाध्याय, डीसी मनरेगा रवि शंकर पांडे, वीडीओ पयागपुर अजय प्रताप सिंह, एसडीएम अश्वनी कुमार पांडे, एपीओ विकास राव, पंचायत राज अधिकारी तेज नारायन राव, पंचायत सचिव हर्ष दीक्षित, दिलीप कुमार दुबे, जेई एमआई शैलेंद्र दत्त, रवींद्र तिवारी, अमृतांशु सिंह, श्यामजी ओझा, वात्सल्य अस्थाना सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।










