
अलीगंज। चुनाव आयोग द्वारा संचालित एसआईआर अभियान को सफल बनाने के लिए 20 नबम्बर को अलीगंज के नवीन तहसील सभागार में एसडीएम के नेतृत्व में क्षेत्र के समस्त कोटा डीलरो की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एसआईआर के प्रपत्रों और गणना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
एसडीएम जगमोहन गुप्ता ने बताया कि इस अभियान के तहत फार्म वितरण करने की अंतिम तारीख 4 दिसंबर निर्धारित की गई है। सभी बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित करने और उन्हें सही समय पर जमा किए जाने की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने क्षेत्र के सभी कोटा डीलरों से सहयोग मांगा है। वह सभी इस अभियान के तहत अपना योगदान दें। तथा उन्होंने बताया कि आधार अपडेट में अलीगंज क्षेत्र के लोग बहुत ही पीछे हैं यहां की जनता बहुत ही उदासीन है इन्हें जागरूक करना पड़ेगा। इस अवसर पर कार्यक्रम में पूर्ति निरीक्षक धारणा चौहान, पूर्ति निरीक्षक हरीश राज रंजन के अलावा अलीगंज तथा जैथरा क्षेत्र के सभी कोटा डीलर मौजूद रहे।










