Hamirpur : कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर चाची की हत्या कर भतीजा फरार

  • बीच बचाव करने वालों पर भी हमला करने दौड़ा आरोपित
  • दिनदहाड़े गांव के बीचोबीच सनसनी खेज वारदात से मचा हड़कंप

Hamirpur : एक कलयुगी भतीजे ने अपनी ही चाची पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर गांव के बीचोबीच उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। इस दौरान बीच बचाव करने आए लोगों पर भी आरोपित हमलावर हो गया। दिनदहाड़े घर के सामने हुई इस वारदात से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। सभी को हिलाकर रख दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्यारे की तलाश में जुट गई है।

मृतका कल्ली (60) वर्ष, मौदहा कोतवाली के करहिया गांव में रहती थी। मृतका का पति व बच्चे कानपुर में रहते है। घटना के समय वह घर में अकेली थी। गुरुवार करीब 11 बजे धर्मेंद्र खंगार महिला के घर पहुंचकर गलियां देने लगा। जैसे ही कल्ली घर के बाहर निकली तो आरोपित धर्मेंद्र उसपर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार करने लगा। ग्रामीण जबतक कुछ समझ पाते तबतक उसने महिला की निर्मम तरीके से हत्या कर दी।

खून से भरी कुल्हाड़ी लहराकर हुआ फरार :

घटना के दौरान चीख पुकार सुनकर बचाव के लिए दौड़े लोगों पर भी आरोपित हमलावर हो गया जिससे ग्रामीण नाकाम रहे। भीड़ बढ़ती देख शातिर कुल्हाड़ी से ग्रामीणों पर दहशत कायम कर,उसे लहराते हुए हुए मौके से फरार हो गया। दिनदहाड़े गांव के बीचोबीच हुई इस सनसनी खेज वारदात से पूरे गांव में खलबली मची हुई है।हत्या कौतूहल का विषय बनी हुई है। महिला की हत्या के पीछे क्या कारण थे अभी पता नहीं चल सका है।

अपर एसपी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही फील्ड यूनिट के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा आरोपित फरार हो चुका था। मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है। टीम को घटना स्थल की जांच के लिए लगाया गया है। सबूत जुटाने के प्रयास किया जा रहा है। अभी घटना होने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। वहीं आरोपित की तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें