Basti : संदिग्ध परिस्थितियों मे महिला की मौत

Makhouda Dham, Basti : परशुरामपुर थाना क्षेत्र के नेवादा गांव में एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर फंदे से लटका मिला। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मृतका चांदनी (30) पत्नी सालिकराम घर पर थी। उसका पति मजदूरी करने गया था। बुधवार की देर शाम पति सालिक जब मजदूरी कर घर लौटे, तो उन्होंने अपनी पत्नी को साड़ी के फंदे के सहारे छत की कुंडी से लटका हुआ देखा।

परिजनों ने आनन-फानन में चांदनी को फंदे से उतारा और अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

चांदनी और सालिक की शादी करीब लगभग 10 साल पहले हुई थी। यह सालिक की दूसरी शादी थी, और उनके दो बच्चे हैं। पति सालिक आसपास के गांवों में मजदूरी करके घर का खर्च चलाता है।

घटना की सूचना मिलने पर सीओ प्रदीप कुमार तिवारी और परशुरामपुर थाना अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें