
- डीएम व एमपी पहुंचे मौके पर, फोरेंसिक टीम नमूने लेकर कर रही जांच
Sandila, Hardoi : गुरुवार सुबह लायंस पब्लिक स्कूल में अचानक अज्ञात गैस जैसी तीखी गंध फैलने से हड़कंप मच गया और बच्चों में घबरा गए वहीं कई की तबीयत बिगड़ने लगी। कुछ बच्चे खाँसने लगे तो कुछ चक्कर खाकर जमीन पर गिर पड़े, स्थिति गंभीर होती देख विद्यालय प्रशासन ने तत्काल अभिभावकों को सूचना देकर बच्चों को घर भेजा। मामले में प्रशासनिक अधिकारियों के पूछे जाने पर स्कूल प्रबंधन ने फिलहाल विस्तृत जानकारी देने से इंकार किया है।

सूचना पर उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और जांच आरंभ की लेकिन अभी तक गैस रिसाव का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। घटना में बीमार पड़े बच्चों में यशी गुप्ता, तान्या, दीपाली, लायबा, आराध्या, अनुष्का, इल्मा, निहालिका, स्तुति गुप्ता, संस्कृति गुप्ता, प्राची, वर्णिका और अंजनी को तत्काल आरबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने अंजनी की गंभीर हालत देख हुए लखनऊ रेफर किया है।
घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक ने स्कूल व अस्पताल जाकर बच्चों का हाल जाना और मौके का निरीक्षण कर तत्काल जांच के आदेश दिए। फोरेंसिक टीम ने भी स्कूल पहुंचकर सभी कक्षाओं, लैब और परिसर में नमूने एकत्र किए। घटना के सही कारणों का पता लगाने की प्रयास हो रहा है।










