
मृतक महिला की फाइल फोटो
- एक बच्ची और युवती गंभीर रूप से घायल
- हरियाणा से आया संत प्रेमानंद के दर्शनों को आया था परिवार
Mathura : परिक्रमा मार्ग में तेज रफ्तार कार ने दर्शनार्थियों को कुचल दिया। हादसे में एक महिला की मौत हो गई। जबकि एक युवती और बच्ची गंभीर रूप से घायल हुई हैं। घायलों को वृंदावन के ही निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। मृतक हरियाणा की रहने वाली है। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग रात के समय प्र्रेमानंद महाराज की पदयात्रा के दौरान संत के दर्शनों के लिए आये हुए थे। इसी बीच यह हादसा हो गया।
बच्ची को उल्टी आने लगी तो महिला उसे सड़क किनारे बैठकर उल्टियां कराने लगी, उसी दौरान सामने से तेज गति से आ रही कार ने उनमें जोरदार टक्कर मार दी। इस संबंध में मृतक महिला के पति भगत सिंह ने बताया कि वह हरियाणा के पलवल जनपद में गांव बहिन के रहने वाले हैं। बुधवार को वह मथुरा में छटीकरा स्थित अपने रिश्तेदारों के घर आए हुए थे, गुरुवार सुबह वह सभी प्रेमानंद महाराज की रात्रिकालीन पदयात्रा के दर्शन करने आए हुए थे।
इसी दौरान उनकी बेटी प्राची (12) को उल्टी आने पर उसकी पत्नी कृष्णा (38) सड़क किनारे उल्टियां करवाने के लिए रुक गई, उनके साथ उनकी साली की बेटी राजबाला (22) भी उनके साथ थी, तभी सामने से आ रही गाड़ी ने उनमें टक्कर मार दी। जिसके बाद हम उन्हें अस्पताल ले गए तभी रास्ते में कृष्णा की मौत हो गई और उनकी बेटी और भतीजी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद कार चालक कार को छोड़कर मौके से फरार हो गया। वहीं सूचना पाकर पुलिस ने मृतक महिला का शव पोस्टमार्टम भेज दिया। फिलहाल पुलिस कार चालक की तलाश में जुट गई है।










