राजस्थान में SIR विवाद गरमाया, भारी सुरक्षा के बीच प्रदर्शन आज

जयपुर : वोट चोरी के आरोपों और मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) में कथित अनियमितताओं के विरोध में राजस्थान युवा कांग्रेस ने गुरुवार को केंद्र की मोदी सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। इसी मुद्दे को लेकर आज युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। इस कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभान, प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

घेराव से पहले युवा कांग्रेस ने शहीद स्मारक पर सभा आयोजित की, जिसमें प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया, कार्यकारी अध्यक्ष सुधीन्द्र मुंड, यशवीर सुरा सहित कई वक्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की भजनलाल सरकार पर तीखे प्रहार किए। अभिमन्यु पूनिया ने आरोप लगाया कि SIR के नाम पर मतदाताओं के नाम काटकर लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा, “जैसे बिहार और महाराष्ट्र में लोकतंत्र की हत्या हुई, वैसा राजस्थान में नहीं होने देंगे।”

मुख्यमंत्री आवास घेराव के मद्देनजर शहीद स्मारक पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में इलाके को बैरिकेड्स से घेर दिया गया है ताकि किसी भी स्थिति में कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने से रोका जा सके। संभावित टकराव के मद्देनजर वाटर कैनन और स्पेशल फोर्स भी तैयार रखी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें