
नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर थाना परिसर में गुरुवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की टीम ने अचानक छापेमारी करते हुए सब इंस्पेक्टर (SI) नितिन मीणा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान थाना परिसर में अफसरों और कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई।
रिश्वतखोरी की शिकायत पर हुई कार्रवाई
सूत्रों के अनुसार, CBI को सब इंस्पेक्टर नितिन मीणा के खिलाफ यह शिकायत मिली थी कि वह एक मामले में कार्रवाई करने के नाम पर शिकायतकर्ता से अवैध पैसों की मांग कर रहा है। शिकायत की प्राथमिक पुष्टि के बाद CBI की टीम ने ट्रैप ऑपरेशन तैयार किया।
जैसे ही शिकायतकर्ता ने तय की गई रकम SI नितिन मीणा को सौंपी, CBI टीम ने तत्काल उसे पकड़ लिया। मौके से रिश्वत की राशि भी बरामद की गई।
थाने में कई मिनट तक चला ऑपरेशन
CBI टीम लगभग दोपहर बाद थाना कृष्णा नगर पहुंची और सीधे सब इंस्पेक्टर नितिन मीणा को संदिग्ध स्थिति में पकड़ते हुए उसके कार्यालय और लॉकर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान कई दस्तावेज व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कब्जे में लिए गए हैं। टीम ने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ की।
CBI का आधिकारिक बयान
CBI के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी सब इंस्पेक्टर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को मेडिकल के बाद शाम तक कोर्ट में पेश किया जाएगा।
दिल्ली पुलिस ने कहा– जीरो टॉलरेंस नीति
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि विभाग भ्रष्टाचार के किसी भी मामले में शून्य सहनशीलता की नीति पर काम करता है। “अगर कोई भी पुलिसकर्मी कानून का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त विभागीय व कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
स्थानीय स्तर पर चर्चाएँ तेज
स्थानीय निवासियों के बीच इस कार्रवाई की जोरदार चर्चा है। कुछ लोग मानते हैं कि ऐसी कार्रवाई से पुलिस तंत्र में पारदर्शिता बढ़ेगी और जनता का भरोसा मजबूत होगा।















