
Auraiya : भारत निर्वाचन आयोग के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) को प्रभावी ढंग से पूरा कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने आज कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में बैठक आयोजित की। इसमें विधानसभा क्षेत्र 204 औरैया (अजा) के लिए तैनात सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों व सुपरवाइजरों को दिशा-निर्देश दिए ।
जिलाधिकारी ने कहा कि वितरित गणना प्रपत्रों को सही, स्पष्ट और पूर्ण रूप से भरवाकर समय से प्राप्त किया जाए तथा उनकी प्रतिदिन फीडिंग की जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी निर्धारित मुख्यालय पर उपस्थित रहकर प्रतिदिन की प्रगति की समीक्षा करें, जिससे कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण हो।
कार्य की सुचारू मॉनिटरिंग के लिए बूथवार जिम्मेदारियां निर्धारित की गईं। बूथ संख्या 01–78 तक चकबंदी अधिकारी सूर्यनाथ यादव, 79–156 तक डिप्टी कलेक्टर कमल कुमार सिंह, 157–235 तक खंड विकास अधिकारी औरैया, 236–304 तक नायब तहसीलदार सदर प्रकाश चौधरी तथा 305–374 तक नायब तहसीलदार फफूंद अशोक कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सुपरवाइजर शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक बीएलओ के कार्य की समीक्षा कर फीडिंग को सुनिश्चित करें। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही पाए जाने पर आयोग के नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।










