
देहरादून : उत्तराखंड सचिवालय में लंबे समय से लंबित तबादलों को लेकर बना असमंजस आखिरकार समाप्त हो गया है। ईटीवी भारत द्वारा तबादला प्रक्रिया में देरी और अनियमितताओं को लेकर खबर प्रकाशित किए जाने के 24 घंटे के भीतर शासन ने समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी और कंप्यूटर ऑपरेटरों के तबादला आदेश जारी कर दिए।
पिछले कई महीनों से कर्मचारियों को इस सूची का इंतजार था, लेकिन शासन स्तर पर आवश्यक तैयारी न होने से तबादले अटके हुए थे। सचिवालय संघ और समीक्षा अधिकारी संघ भी लगातार आवाज उठाते हुए आंदोलन की चेतावनी दे चुके थे। बढ़ते दबाव के बीच शासन के लिए स्थानांतरण नीति के तहत कार्य करना चुनौतीपूर्ण हो गया था। इसी के बाद उच्च स्तर पर एक समिति का गठन किया गया और संस्तुति मिलने के बाद तबादला सूची जारी कर दी गई।
फिलहाल समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी और कंप्यूटर ऑपरेटरों के तबादले किए गए हैं। हालांकि अनुभाग अधिकारी, अंडर सेक्रेटरी, डिप्टी सेक्रेटरी और जॉइंट सेक्रेटरी स्तर के अधिकारियों की सूची अभी जारी नहीं हुई है। ऐसे वरिष्ठ अधिकारियों, जो पांच वर्ष या उससे अधिक समय से एक ही पद पर तैनात हैं, उनके तबादलों का इंतजार अब भी बरकरार है।










