
कन्नौज। ई- रिक्शा चालक का शव घर के कमरे में मिलने की खबर पर परिजनों में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक कन्नौज जिले के थाना इंदरगढ़ के गांव मढ़पुरा निवासी 35 वर्षीय लालजी उर्फ शिवप्रताप पुत्र जगदेव सिंह ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।
परिवार में आय के अन्य साधन के तौर पर खेतीबाड़ी का कामकाज करके भी परिवार अपनी जीविका चला रहा था। लालजी की की दो वर्ष पूर्व शादी भी हो चुकी है और एक पुत्र और एक पुत्री भी हैं।
घटनाक्रम के मुताबिक बीते बुधवार को लालाजी का उसकी पत्नी से किसी बात पर विवाद भी हुआ था। विवाद शांत हुआ तो लालजी घर के कमरे में चल गया।
गुरुवार की सुबह जब लालजी काफी समय तक कमरे से बाहर नहीं निकला तो पत्नी ने लालजी को आवाज दी। कोई प्रतिक्रिया ना मिलने पर पत्नी ने जब कमरे की खिड़की से अंदर झांक कर देखा तो वह सन्न रह गई। लालजी का शव कमरे में फंदे से लटक रहा था। चीखपुकार की आवाज पर परिवार में अन्य लोग और ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए।
मामले की सूचना पुलिस को दिए जाने के बाद इंदरगढ़ थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। शव को नीचे उतारवाने के बाद पुलिस ने घटनाक्रम की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी।
लालजी की मौत पर परिजनों के करुण क्रंदन का सिलसिला जारी था। थाना प्रभारी के मुताबिक पीएम रिपोर्ट के आने के बाद ही घटना की असली तस्वीर साफ हो सकेगी।
यह भी पढ़े : Bihar CM Oath : बिहार में नीतीश के साथ लेंगे 25 मंत्री शपथ, BJP-14, JDU-8, LJP-2, HAM और RLM के एक-एक मंत्री बनेंगे










