
Noida : गौतमबुद्धनगर में विभिन्न थानों पर पंजीकृत एनडीपीएस एक्ट के अभियोगों से संबंधित 842.866 किलोग्राम गांजा, 510 ग्राम डोडा, 2.925 किलोग्राम चरस, 8.27 मिली ग्राम एमडीएमए व अन्य मादक पदार्थ जिनकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 4 करोड़ 29 लाख 30 हजार 470 रुपए है, उसका आज गौतम बुद्ध नगर पुलिस द्वारा विनष्टीकरण/डिस्पोजल कराया गया।
अपर पुलिस उपायुक्त शैव्या गोयल ने गुरुवार काे बताया कि सर्वाेच्च न्यायालय के पारित आदेश के अनुपालन में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थानों पर पंजीकृत एनडीपीएस एक्ट के अभियोगों से संबंधित मादक पदार्थों के नियमानुसार विनष्टीकरण/डिस्पोजल आज किया गया।

उन्होंने बताया कि इसके तहत कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के 7 थानों पर पंजीकृत कुल 149 अभियोगों से सम्बंधित कुल 846.3091 किलोग्राम नशीले पदार्थों, जिसमें 842.866 किलोग्राम गांजा (कुल अनुमानित कीमत लगभग 4 करोड़ 21 लाख 43 हजार 300 रुपए), 510 ग्राम डोडा (कुल अनुमानित कीमत लगभग 7 हजार 650 रुपए), 02.925 किलोग्राम चरस (कुल अनुमानित कीमत लगभग 7 लाख 31 हजार 250 रुपए), 8.27 मिली0 एमडीएमए (कुल अनुमानित कीमत लगभग 8 हजार 270 रुपए) व 100 गोलियॉ डायजापाम (कुल अनुमानित कीमत लगभग 40 हजार रुपए) का निस्तारण अधिकृत एजेंसी के माध्यम से कराया गया।










