
हाथरस। मथुरा रोड पर कलेक्ट्रेट के निकट आज भीषण सड़क हादसा हो गया। एक तेज़ रफ्तार टैंकर ने सामने से आ रही एक ईको गाड़ी को ज़ोरदार टक्कर मार दी, जिससे ईको बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ईको में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया।
प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें आगे रेफर किए जाने की संभावना जताई गई। घायलों की पहचान बनी सिंह पुत्र सोहनलाल निवासी नगला हटोला थाना इगलास अलीगढ़, राजूद्दीन और इसरायल पुत्रगण अब्दुल निवासी बिजलीघर मुरसान तथा नरेंद्र पुत्र हेतराम निवासी तेहरा थाना राया मथुरा के रूप में हुई है।
यह सभी लोग ईको गाड़ी से मुरसान से हाथरस आ रहे थे। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया।
यह भी पढ़े : Bihar CM Oath : बिहार में नीतीश के साथ लेंगे 25 मंत्री शपथ, BJP-14, JDU-8, LJP-2, HAM और RLM के एक-एक मंत्री बनेंगे










