
सुलतानपुर, । उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के कादीपुर खुर्द बाजार में एक व्यापारी की बुधवार रात हत्त्या कर दी गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने चार टीमें गठित कर दी है।
कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के कादीपुर खुर्द बाजार में जलालपुर के पाण्डेय का पूरा निवासी रामकेवल गुप्ता की कादीपुर खुर्द बाजार में किराना की दुकान है। इस दुकान को रामकेवल और उनके पुत्र राकेश कुमार ( 46)मिलकर चलाते थे। राकेश कुमार बुधवार रात को अपनी दुकान के सामने बरामदे में सो रहे थे। गुरुवार सुबह जब आसपास के लोग उठे और दुकान के सामने पहुंचे तो उन्होंने राकेश कुमार को चारपाई पर खून से लथपथ मृत अवस्था में पाया। उनके सिर पर लाठी-डंडों से हमले के निशान थे। अज्ञात हमलावरों ने रात के समय उन पर वार किया था।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। मृतक की बेटी अपने पिता का शव देखकर भावुक हो गईं। कादीपुर सीओ विनय गौतम और प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। मृतक के पिता ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है, जिसके आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीओ कादीपुर विनय गौतम ने बताया कि घटना के जल्द खुलासे के लिए चार टीमें गठित की गई हैं।
आमतौर पर रामकेवल गुप्ता रात में दुकान पर रुकते थे, लेकिन घटना वाली रात राकेश कुमार वहां रुके थे। मृतक राकेश कुमार के दो पुत्र अंगद और अनुराग हैं, जिनमें अंगद विवाहित हैं। उनकी एक बेटी सपना भी है। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह, फॉरेंसिक टीम और क्राइम ब्रांच ने भी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की है। बताया जा रहा है कि मृतक की दुकान से 4 बोरी गेहूं चोरी किया गया। जो नाले में छुपा कर रखा गया था। पिता का कहना है कि बेटे ने चोरों को पहचान लिया था जिसके कारण हत्या की गई।










