
पानीपत : भारतीय डाक विभाग द्वारा छात्रों को प्रोत्साहन देने के उदेश्य से “स्टूडेंट मेल” नामक विशेष डिस्काउंट योजना शुरू की गई है जो सभी डाकघरों में प्रभावी हो चुकी है। इस योजना के तहत स्पीड पोस्ट सेवाओं पर डाक शुल्क में 10 प्रतिशत की छूट दी जायेगी, जो केवल रिटेल बुकिंग पर होगी तथा यह सेवा बल्क व बी.एन.पी. एल ग्राहको पर मान्य नहीं होगी।
पानीपत डाकघर के प्रवर अधीक्षक पंकज कुमार मीणा ने गुरुवार को बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए प्रेषक स्वयं छात्र होना चाहिए तथा प्राप्तकर्ता कोई मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान (स्कूल, कॉलेज, विश्वविधालय) या भर्ती एजेंसी (जैसे यूपीएससी, राज्य पीएससी एनटीए आदि) होना चाहिए। उन्होंने बताया कि बुकिंग के समय छात्र को अपना वैध छात्र पहचान पत्र मूल रूप में प्रस्तुत करना होगा तथा उसकी स्पष्ट फोटाकापी कांउटर पर जमा करनी होगी।
स्टूडेंट को लिफाफे/दस्तावेज के सामने की ओर “स्टूडेंट मेल” स्पष्ट रूप से अंकित करना अनिवार्य है कांउटर पर डाक सहायक छात्र पहचान पत्र की जाँच कर प्रेषक का नाम व आईडी नंबर सिस्टम में दर्ज करेगा तथा “स्टूडेंट मेल” विकल्प चुनने पर 10 प्रतिशत छूट स्वतः लागू हो जाएगी । यह छूट केवल डाक शुल्क पर लागू होगी। इस योजना से छात्रों को यूपीएससी, राज्य पीएससी, एनटीए आदि की परीक्षाओं हेतु आवेदन, दस्तावेज एवं शैक्षणिक सामग्री भेजने में सुविधा एवं वचत होगी।















