
झाँसी। मोंठ थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह हुए सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियां पलभर में छीन लीं। मोंठ–भाण्डेर मार्ग पर खड़उआ गांव के रहने वाले 30 वर्षीय किसान रविंद्र समाधिया की धान से भरी ट्रॉली पलटने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे का कारण सड़क की जर्जर स्थिति बताई जा रही है, जिसे लेकर लोग लंबे समय से परेशान हैं।
असंतुलित होकर खेत में पलटा ट्रैक्टर-ट्रॉली
घटना सुबह करीब 8 बजे की है। किसान रविंद्र, पुत्र राम बिहारी समाधिया, अपने गांव से मोंठ गल्ला मंडी में धान बेचने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर निकले थे। जैसे ही वह मोंठ-भाण्डेर मार्ग स्थित गैस एजेंसी के पास पहुंचे, सड़क पर बने गहरे गड्ढों से ट्रैक्टर अचानक उछला और असंतुलित हो गया। ट्राली सीधे बगल के खेत में पलट गई।
रविन्द्र ट्रैक्टर से उछलकर सड़क पर गिर कर दब गया। राहगीरों ने देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा
राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। तुरंत ही मोंठ कोतवाल अखिलेश द्विवेदी, कस्बा इंचार्ज अजय कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया।
हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीएम मोंठ अवनीश तिवारी और सीओ अजय श्रोत्रीय भी घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने स्थिति का निरीक्षण किया और हादसे के कारणों की जानकारी ली। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु झांसी भेज दिया।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
रविंद्र अपने परिवार के एकमात्र सहारा था। उनके पिता के नाम करीब 15 बीघा कृषि भूमि है, जिसके सहारे वह खेती-किसानी कर परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। करीब 20 वर्ष पहले उसकी शादी हुई थी, और एक बेटा भी है।
अचानक हुई इस मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। गांव में मातम पसरा है, लोग इस घटना को सड़क की बदहाली का नतीजा बता रहे हैं।
ग्रामीणों का आरोप- “ओवरलोड गाड़ियों ने सड़क तोड़ी”
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मोंठ–भाण्डेर मार्ग पर लंबे समय से बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं। क्रेशर से ओवरलोड वाहनों का आवागमन धड़ल्ले से चलता है। भारी वजन के कारण सड़क पूरी तरह टूट चुकी है।
ग्रामीणों के अनुसार, इसी जर्जर सड़क पर कुछ दिन पहले भरोसा गांव के एक किसान की धान से भरी ट्रॉली पलट गई थी, हालांकि वह किसी तरह बच गया था। लोगों ने प्रशासन से कई बार सड़क मरम्मत की मांग की, मगर स्थिति जस की तस बनी हुई है।
एसडीएम बोले- परिजनों को मिलेगी सरकारी सहायता
एसडीएम अवनीश तिवारी ने बताया कि, “ट्रैक्टर से गिरकर किसान रविंद्र की मौत हुई है। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। किसान के परिवार को सरकारी सहायता दिलाने के लिए कार्रवाई की जा रही है। हादसे के कारणों की जांच जारी है।”
यह भी पढ़े : Bihar CM Oath : बिहार में नीतीश के साथ लेंगे 25 मंत्री शपथ, BJP-14, JDU-8, LJP-2, HAM और RLM के एक-एक मंत्री बनेंगे













