
मेरठ में मंगलवार रात एक दुखद घटना में हेड कॉन्स्टेबल विभोर तोमर (45) की जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुई, जहां वह अपने कमरे में सो रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। खिड़की से झांककर देखा गया कि विभोर बिस्तर पर पड़े जल रहे थे। दरवाजा अंदर से बंद था, लेकिन फायर ब्रिगेड ने हथौड़े से तोड़कर दरवाजा खोला, तब तक विभोर की मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। विभोर तोमर का परिवार शमशाली जिले के कांधला में रहता है। वह पुलिस में 2011 से सेवा में थे और इन दिनों पुलिस लाइन में तैनात थे। उनके साथ पुलिस लाइन में ही अन्य पुलिसकर्मी भी रहते हैं। पुलिस लाइन के संजय शर्मा के मकान में नीचे गोदाम है, जबकि ऊपर चार कमरे बने हैं। इनमें से दो कमरे में विभोर और कॉन्स्टेबल सतीश रहते थे। सतीश की बेटी की शादी होने के कारण वह 8 दिन पहले घर चले गए थे।
बगल के कमरे में नेपाल का रहने वाला लाल बहादुर अपनी पत्नी तुलसी और बच्चे के साथ रहता है। इसके अलावा अन्य दो कमरे में कॉन्स्टेबल रविंद्र, सुरेश, मनोज कुमार और सब-इंस्पेक्टर भगवान सिंह रहते हैं। मंगलवार रात को मनोज और रविंद्र ड्यूटी पर थे। सुरेश और भगवान सिंह अलग-अलग कमरे में थे। जब भगवान सिंह वॉशरूम के लिए उठे, तो उन्होंने विभोर के कमरे से धुआं उठते देखा। उन्होंने गेट खोलने का प्रयास किया, लेकिन गेट नहीं खुला।
आग लगने की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड तुरंत पहुंची। आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक विभोर की मौत हो चुकी थी। पड़ोसियों ने बताया कि विभोर शराब का आदी था और उसकी शराब पीने की लत बहुत ज्यादा थी। बताया गया कि विभोर की पहली पत्नी की मौत हो चुकी है, और उनके दो बच्चे हैं। उन्होंने दूसरी शादी की थी, लेकिन उसकी कोई संतान नहीं है। पत्नी गांव में रहती हैं।
कुछ दिनों पहले ही विभोर का कमरा किराए पर दिया गया था। मकान मालिक संजय कुमार के अनुसार, मंगलवार रात करीब 2 बजे बदबू आने पर उन्होंने देखा कि विभोर का कमरा बंद था। जब उन्होंने कुंडी खोलने का प्रयास किया, तो असफल रहे।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने कहा कि प्रारंभिक जांच में आग लगने से ही विभोर की मौत हुई है। परिवार को सूचित कर दिया गया है और आग के कारणों की विस्तृत जांच जारी है।
यह भी पढ़े : इजरायल ने गाजा में बरपाया कहर! हमास के कई ठिकाने तबाह, हमले में 27 लोगों की मौत











