कन्नौज : रोडवेज के सामने डग्गामार वाहनों का दबदबा, यातायात विभाग की कार्यवाही सिर्फ दिखावा

कन्नौज। यातायात नियमों और विभागीय व्यवस्था को खुली चुनौती देते हुए डग्गामार वाहन चालक बेखौफ होकर रोडवेज बस स्टेशन के ठीक पास गाड़ियाँ खड़ी कर संवारी बैठा रहे हैं। रोडवेज से कुछ ही कदमों की दूरी पर यह अवैध ढंग से सवारी बैठाने का खेल रोज जारी रहता है, जिससे रोडवेज विभाग को हर महीने लाखों रुपये का नुकसान झेलना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायतों के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है। डग्गामार वाहन न केवल सरकारी बसों का रूट बिगाड़ रहे हैं बल्कि सड़क पर अव्यवस्था फैलाकर दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ा रहे हैं। इनमें से कुछ गाडियां पुलिस वालों की भी है, जो दलालों व पुलिस विभाग की मिली भगत से कन्नौज व लखनऊ रोड पर चल रही है।

एआरटीओ और एआरएम द्वारा समय-समय पर कार्रवाई किए जाने का दावा होता है, लेकिन यह कार्रवाई महज दिखावा साबित हो रही है। अभियान समाप्त होते ही डग्गामार वाहनों का कब्जा फिर उसी जगह दिखाई देता है। यात्रियों ने मांग की है कि डग्गामार वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि रोडवेज को हो रहे आर्थिक नुकसान पर रोक लग सके और यातायात व्यवस्था सुधर सके।

यह भी पढ़े : नीतीश आज फिर संभालेंगे बिहार की कमान, शपथ ग्रहण में पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें