
पूरनपुर, पीलीभीत। सिर्फ कागज़ों में कारोबार दिखाकर लाखों रुपये टैक्स चोरी करने की शिकायत पर पंहुची एसआइबी की टीम ने लोहा व्यापारी के प्रतिष्ठान पर छापेमारी की। आरंभिक जांच में टीम ने 25 लाख रुपये की टैक्स चोरी और एक गोदाम में लाखो रुपये कीमत के लोहे का अवैध भंडारण पकड़ा है। सूचना पर पहुंचे व्यापार मंडल के नेता ने बगैर सूचना के छापेमारी करने का आरोप लगाकर विरोध किया। टीम देर रात तक खरीद और बिक्री संबंधित बिल आदि की जांच करती रही। टीम की छापेमारी से खलबली मची रही।
बुधवार एसआईबी के डिप्टी कमिश्नर अनिरुद्ध सिंह ने नगर के सुपर ग्रिल हाउस पर छापेमारी की। उन्होंने बताया कि व्यापार मंडल के सदस्य ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर बताया था कि नगर के एलआईसी तिराहा के पास स्थित सुपर ग्रिल हाउस पर कागजों में कारोबार दिखाकर लाखों रुपये की टैक्स चोरी की जा रही है। इसके अलावा एक गोदाम में अवैध रूप से लाखों रुपये कीमत का लोहा भंडारित किया गया है। इसके एक दर्जन से अधिक फर्जी बिलों की बुक भी उपलब्ध कराई गई। बुधवार देर शाम सर्च वारंट पर पहुंची टीम ने पड़ताल शुरु की। टीम ने प्रतिष्ठान पर खरीद और बिक्री के अभिलेख तलब किए।
इसके अलावा दुकान से अलग स्थित एक गोदाम में लाखो रुपये कीमत का लोहा भंडारित पाया गया। टीम ने आरंभिक जांच में 25 लाख रुपये की टैक्स चोरी पकड़ी है। सूचना पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष हंसराज गुलाटी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बगैर सूचना के प्रतिष्ठान पर छापेमारी का विरोध किया। हालांकि देर रात तक टीम जांच करती रही।
डिप्टी कमिश्नर एसआईबी अनिरुद्ध सिंह ने कहा, “मुख्यमंत्री पोर्टल पर फर्जी बिल पर माल बिक्री कर टैक्स चोरी और लोहे के अवैध भंडारण की शिकायत प्राप्त हुई थी। आरंभिक जांच में सुपर ग्रिल हाउस पर 25 लाख रुपये की टैक्स चोरी पकड़ी गई है। एक अवैध गोदाम की भी जांच की जा रही है।”
यह भी पढ़े : नीतीश आज फिर संभालेंगे बिहार की कमान, शपथ ग्रहण में पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद










