Lucknow : दबंगों ने पत्रकार को घर से बुलाकर किया हमला, घायल अवस्था में सड़क पर छोड़ा हुए फरार

  • बेटे की शिकायत पर मुकदमा दर्ज, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी

Lucknow : मानक नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक निजी चैनल के प्रतिनिधि को दबंग घर से बुलाकर ले गए और घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गए। पीड़ित के बेटे की शिकायत पर मानक नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश में जुटी है।

मानक नगर थाना क्षेत्र स्थित बहादुर खेड़ा, सिंगार नगर निवासी ऋषभ अवस्थी, पुत्र सुशील अवस्थी के अनुसार वह उत्तर प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं और वर्तमान में एक निजी न्यूज चैनल में कार्यरत हैं।

आरोप है कि 18 नवंबर की रात लगभग 10 बजे कुछ लोग उनके पिता सुशील अवस्थी को बुलाने के लिए घर आए और उन्हें अपने साथ ले गए। काफी देर तक वापस न आने पर ऋषभ ने पिता को खोजने के लिए बाहर निकलकर सड़क पर देखा।

घर से लगभग 100 मीटर दूरी पर शारदा मंगल भवन के पास उनके पिता एक बाइक सवार के कंधे पर हाथ रखे, बुरी तरह घायल अवस्था में लड़खड़ाते हुए आ रहे थे। उनके मुंह और कान से काफी खून बह रहा था, चेहरे का बायां हिस्सा सूज चुका था और बाईं आंख में गंभीर चोट थी।

ऋषभ ने तुरंत पुलिस कंट्रोल नंबर पर सूचना देकर मदद मांगी और अपने पिता को घायल अवस्था में नजदीकी लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

पीड़ित के बेटे का कहना है कि उपचार के दौरान पिता ने बताया कि कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। मामले की जानकारी होने पर उसने मानक नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस के अनुसार, पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें