
Hathras : मुख्य विकास अधिकारी पी.एन. दीक्षित ने पीएम संविलियन विद्यालय चन्द्रगढ़ी में निर्माणाधीन द्विमंजलीय अतिरिक्त कक्षा-कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण में प्राचार्य, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता उपस्थित थे। भूतल पर स्लैब और प्लास्टर कार्य पूर्ण पाया गया, जबकि प्रथम तल पर प्लास्टर कार्य शेष है। प्रथम किश्त का भुगतान बिना मापांकन के किए जाने पर प्रधानाध्यापक को निर्देश दिए गए कि मापांकन कराकर द्वितीय किश्त की मांग प्रस्तुत करें।
इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी ने विद्यालय परिसर में स्थित ग्राम पंचायत सचिवालय चन्द्रगढ़ी का निरीक्षण किया, जो बंद मिला। पंचायत सहायक अनुपस्थित पाए गए। इसके कारण उनके 19.नवम्बर के मानदेय पर रोक लगेगी। जिला पंचायत राज अधिकारी से स्पष्टीकरण लिया जाएगा और सभी पंचायत सचिवालय समय से संचालित करने के निर्देश दिए गए।










