Shahjahanpur : बेटी की शादी के तीन दिन पहले हार्ट अटैक से गल्ला व्यापारी की मौत

Shahjahanpur : यूपी के शाहजहांपुर के जलालाबाद में बुधवार को नगर के मोहल्ला महाजन नन नलवाली गली निवासी गल्ला व मेंथा व्यापारी राजीव गुप्ता उर्फ अप्पा का हार्ट अटैक से निधन हो गया। अचानक आए साइलेंट अटैक से उनकी मृत्यु हो गई।

व्यापारी की पुत्री दिव्या की शादी 22 नवंबर को उत्तराखंड के रुद्रपुर में होनी थी। मंगलवार को ही बेटी का महिला संगीत कार्यक्रम हुआ था। बुधवार सुबह राजीव गुप्ता जलालाबाद–फर्रुखाबाद रोड स्थित एक किराने की दुकान पर हिसाब करने और बेसन लेने गए थे। दुकान से उन्होंने घर पर फोन करके पूछा कि कितना बेसन लाना है। इसी दौरान उन्हें साइलेंट अटैक पड़ा और वह कुर्सी से गिर पड़े।

परिजन उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों को विश्वास न होने पर वे उन्हें शाहजहांपुर स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने दोबारा उनके निधन की पुष्टि की।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे एक पुत्र अमन और दो पुत्रियाँ दिव्या व सिद्धि को छोड़ गए हैं। मिलनसार, मृदुभाषी, समाजसेवी और धार्मिक प्रवृत्ति के राजीव गुप्ता के निधन से व्यापारियों में शोक की लहर दौड़ गई। सभी व्यापारी उनके घर पहुँचकर शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें