
Hathras : सदर कोतवाली क्षेत्र के मुरसान गेट निवासी एक महिला ने मोहल्ले के युवक ओमप्रकाश उर्फ लाला पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर सात साल तक शारीरिक शोषण करने और बेटियों की शादी के नाम पर ₹8 लाख की ठगी का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला का डॉक्टरी परीक्षण कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
महिला के पति की मौत सात साल पहले सड़क दुर्घटना में हुई थी। आरोप है कि इसके बाद आरोपी मीठी बातें कर उसके घर आना-जाना करने लगा और रोजगार का हवाला देकर उसका भरोसा जीतते हुए शारीरिक संबंध बनाता रहा।
महिला के अनुसार वह अशिक्षित है, जिसका फायदा उठाते हुए आरोपी ने पति की मृत्यु पर मिले मुआवजे ₹5,00,000 और बीमा राशि ₹1,80,000 समेत कुल ₹8,00,000 यह कहकर ले लिए कि वह राशि प्रॉपर्टी में लगाकर दोगुनी करके बेटियों की शादी में वापस दे देगा।
महिला का कहना है कि अब बेटियां शादी योग्य हो गई हैं और एक की शादी तय भी हो चुकी है। जब उसने शादी के लिए रकम मांगी तो आरोपी ने देने से इनकार कर दिया और जान से मारने की धमकी दी।
महिला ने बताया कि 18 अक्टूबर 2025 की रात आरोपी छत पर चढ़कर टटर हटाकर घर में घुस आया और मारपीट करते हुए जबरन दुष्कर्म का प्रयास किया। शोर सुनकर बच्चे जाग गए, जिसके बाद आरोपी उसके कानों के कुंडल लेकर फरार हो गया।
आरोप है कि उसने धमकी दी कि यदि महिला ने शिकायत की, तो वह उसे और उसके परिवार को जान से मार देगा।
महिला ने बताया कि एक माह पूर्व भी उसने पुलिस में शिकायत की थी, लेकिन कार्यवाही न होने पर वह एसपी कार्यालय पहुंची। एसपी द्वारा संज्ञान लेने के बाद सदर कोतवाली पुलिस ने तहरीर ली और उसे मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा।
मामले की जांच जारी है।










