
Shahjahanpur : यूपी के शाहजहांपुर में अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र ने कलेक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कौमी एकता की शपथ दिलाकर कौमी एकता सप्ताह का शुभाराम्भ किया। इस अवसर पर सरकारी तथा गैर सरकारी कार्यालयों में कौमी एकता की शपथ दिलाई गयी। कौमी एकता की शपथ दिलाते हुए अपर जिलाधिकारी ने राष्ट्र एकता-अखण्डता की बात की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिस देश में राष्ट्रीय एकता की भावना होती है, वह देश विकसित हो जाता है।
उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह जिस कार्य के लिए नियुक्त हुआ है, उस कार्य का सम्पादन जिम्मेदारी पूर्वक करें तो जनहित के कोई कार्य बाधित नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि समाज में आपसी भाईचारा और सौहार्द रहने से समाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक, राजनैतिक, आध्यात्मिक, तकनीकी विकास होता है और राष्ट्र समृद्ध बनता है। उन्होंने कहा कि जहां कानून का पालन होता है, वहीं शांति होती है और राष्ट्र एकता के सूत्र में बंधा रहता है।
उन्होंने बताया कि जनपद में कौमी एकता सप्ताह कार्यक्रम का 19 से 25 नवंबर, 2025 तक मनाया जाएगा। राष्ट्रीय एकता, कौमी सद्भावना और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।










