
- टक्कर के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन सहित फरार
Hamirpur : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन सहित फरार हो गया। बुधवार को पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।
घटना सुमेरपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के सामने की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, तीनों युवक बुलेट बाइक से सुमेरपुर से मौदहा की ओर जा रहे थे। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें रौंद दिया। जवानों की बाइक दुर्घटना के बाद सड़क पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त पड़ी मिली। हादसे में 21 वर्षीय अभिषेक यादव, निवासी गहबरा गांव (मौदहा कोतवाली) की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि उसके साथी 22 वर्षीय किशन धुरिया और हृदेश गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया कि तीनों बिना हेलमेट के यात्रा कर रहे थे। इसी दौरान मौदहा की ओर से गुजर रही एक एंबुलेंस के पायलट और ईएमटी ने तुरंत घायलों को संभाला और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुमेरपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया।
दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही दुर्घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और अन्य सुरागों के आधार पर फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है। हादसे से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार है, जिसकी तलाश कराई जा रही है।










