
Shahjahanpur : यूपी के शाहजहांपुर में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार में बुधवार को किसान दिवस का आयोजन किया गया । जिसमें डीएम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने किसानों की समस्याओं को सुना । बैठक में जिलाधिकारी ने एआरको-ऑपरेटिव को निर्देशित किया कि जनपद में खाद की उपलब्धता के संबंध में किसानों को अवगत कराएं।
एआर कोऑपरेटिव अखिलेश प्रताप सिंह ने खाद की उपलब्धता के संबंध में बताया कि जनपद में डीएपी एवं एनपीके खाद्य पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए किसानों को यूरिया देने की तैयारी अभी से कर ली जाए। एआर को-ऑपरेटिव ने बताया कि यूरिया 1700 एमटी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक समिति पर लगभग 900 बोरी यूरिया की भेजी जा चुकी है। आवश्यकता पड़ने पर और उपलब्ध कराई जाएगी यूरिया की जनपद में कोई कमी नहीं है।
जिलाधिकारी ने एसआईआर के संबंध में अवगत करते हुए किसानों से कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में सभी लोग अपने फार्म को भरकर बीएलओ को अवश्य उपलब्ध करा दे इससे मतदाता सूची में नाम शामिल हो सके। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी किसान दिवस में किसानों की समस्याएं प्राप्त हुई है उनका निस्तारण प्राथमिकता पर कराया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ अपराजिता सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेंद्र प्रताप सिंह, उप निदेशक कृषि पीके मिश्रा, जिला कृषि अधिकारी विकास किशोर सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।










