
- कानपुर पुलिस की मदद से होगी गिरफ्तारी, कई खुलासों ने खोली जालसाजी की परतें
Jhansi : शहर में हनी ट्रैप का एक संगठित मामला सामने आया है, जिसमें एक युवती ने प्रेमजाल में फंसाकर कई लोगों से लाखों रुपये वसूल लिए। पीड़ित की पत्नी की शिकायत पर अदालत ने कड़ा रुख अपनाते हुए युवती समेत उसके पूरे गिरोह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। इसके बाद नवाबाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह मामला न सिर्फ ठगी का, बल्कि ब्लैकमेलिंग, झूठे मुकदमे की धमकियों और परिवार को मानसिक प्रताड़ना देने का भी है।
पति को प्रेमजाल में फंसाकर वसूले लाखों, पत्नी को भी धमकी
चिरगांव थाना क्षेत्र के पहाड़ी चुंगी नाका रोड निवासी सावित्री ने अदालत में शिकायती पत्र देकर बताया कि उसके पति अनिल शिवहरे की कुछ वर्ष पहले कानपुर के बर्रा निवासी युवती कौशिकी ठाकुर से दोस्ती हो गई थी। इसी दोस्ती को कौशिकी ने प्रेमजाल में बदल दिया और धीरे-धीरे अनिल से लाखों रुपये ऐंठती चली गई।
आरोप है कि युवती ने अनिल के साथ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भी बना लिए थे, जिनका इस्तेमाल वह ब्लैकमेलिंग के लिए करती थी। जब मांग लगातार बढ़ने लगी, तो अनिल ने पूरी बात अपनी पत्नी सावित्री को बताई। सावित्री ने भी कौशिकी को समझाने की कोशिश की, लेकिन युवती ने उल्टा उसे और उसके पति को झूठे मामले में फंसाने की धमकी देना शुरू कर दिया।
5 लाख की मांग, न देने पर झूठे केस की धमकी
शिकायत में बताया गया है कि 5 सितंबर को कौशिकी ने अनिल को सिद्धेश्वर मंदिर बुलाया और वहां पाँच लाख रुपये की मांग की। रकम न देने पर उसने झूठे बलात्कार व अन्य गंभीर धाराओं में फंसाने की धमकी दी।
पैसा न मिलने पर युवती अपनी सहेली के घर पहुँची और वहां विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। इसके बाद उसने पहले से तैयार किए गए अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए, जिससे परिवार की बदनामी बढ़ गई।
एक दर्जन से अधिक लोगों से कर चुकी ठगी
सावित्री द्वारा दिए गए शिकायती पत्र में यह भी उल्लेख है कि कौशिकी लंबे समय से हनी ट्रैप गैंग चला रही है। आरोप है कि वह मसाज सेंटर में काम करते हुए ग्राहकों को फंसाने के लिए जाल बिछाती थी। वह अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों को ब्लैकमेल कर चुकी है और कई से मोटी रकम वसूल चुकी है।
बताया गया है कि उसने पहले भी दुष्कर्म जैसे मामलों में कई पुरुषों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिन्हें बाद में समझौते के नाम पर पैसों की मांग कर हल किया गया।
गिरोह में बहन, मां और कई साथी भी सक्रिय
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि यह पूरा काम युवती अकेले नहीं कर रही थी, बल्कि उसकी बहन रेखा, सहेलियाँ खुशी और कपिल, तथा उसकी मां अर्चना भी इस अवैध कारोबार में शामिल थे। सब मिलकर लोगों को जाल में फंसाते, वीडियो बनाते और फिर ब्लैकमेलिंग के जरिए रकम ऐंठते थे।
अदालत के आदेश पर केस दर्ज, जांच तेज
सावित्री की याचिका पर अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। आदेश मिलने के बाद नवाबाद पुलिस ने कौशिकी ठाकुर, रेखा, खुशी, कपिल और अर्चना के खिलाफ धारा 384, 506, 420 समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।
पुलिस का कहना है कि
पूरे मामले की जांच की जा रही है। आरोपी युवती कानपुर की रहने वाली है, इसलिए उसकी गिरफ्तारी के लिए कानपुर पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो बने जांच का आधार
युवती द्वारा वायरल किए गए अश्लील वीडियो भी अब पुलिस जांच का हिस्सा हैं। डिजिटल सबूतों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है, ताकि ब्लैकमेलिंग के तरीके और संबंधित लोगों की भूमिका स्पष्ट हो सके।
पीड़ित परिवार दहशत में, कहा– कई जिंदगियां बर्बाद कर चुकी युवती
सावित्री ने कहा कि युवती के कारण उनके परिवार की शांति पूरी तरह नष्ट हो गई है। अनिल की मानसिक स्थिति भी लगातार बिगड़ती जा रही थी और आर्थिक शोषण से परिवार कर्ज में डूब गया।
सावित्री का कहना है कि
कौशिकी सिर्फ मेरे पति ही नहीं, बल्कि कई परिवारों की जिंदगी बर्बाद कर चुकी है। अब कानून से ही न्याय की उम्मीद है।










