Firozabad : प्रयागराज मंडल के महाप्रबंधक ने किया निरीक्षण, कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

Tundla, Firozabad : एनसीआर प्रयागराज मंडल के महाप्रबंधक और मंडल रेल प्रबंधक ने बुधवार सुबह रेलवे अधीनस्थों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, पूर्वी दिशा में बन रहे ओवरब्रिज को देख। साथ ही रेलवे कालोनियों का कार से विंडो निरीक्षण कर साफ-सफाई के निर्देश दिए। प्रयागराज मंडल के महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह मगध एक्सप्रेश से सुबह सात बजकर17 मिनट पर टूंडला स्टेशन पहुंचे। रेल कर्मचारियों ने ट्रेन में लगे आरए को अलग कर ट्रेन को रवाना किया। इसके उपरांत साढ़े नौ बजे उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे धीमी गति से कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

साथ ही उन्होंने न्यू रेलवे कॉलोनी की साफ सफाई की व्यवस्थाओं को देखा। कालोनी में खड़ी झाड़ियों को देख बिफर गए। उन्होंने अधिकारियों को रेलवे कालोनियों में साफ सफाई के कड़े निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने रेलवे अस्पताल का निरीक्षण किया। वहां, अस्पताल में भर्ती रेल कर्मचारियों का हाल जाना। इधर, पिछले महीने गिरे फाटक संख्या 71 पर बन रहे ओवरब्रिज के कार्य को देखा। उसके बाद उन्होंने फिरोजाबाद, शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल, डिप्टी सीटीएम अमित आनंद, एईएन रेहान शहीदी, स्टेशन अधीक्षक सुजीत कुमार सिंह, सीएमआई मनोज कुमार, राकेश ग्रोवर आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें