Gonda : मेडिकल कॉलेज में जांच सेवाएँ ठप, सिटी स्कैन व अल्ट्रासाउंड से मरीज बेहाल

Gonda : मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सेवाओं की कुव्यवस्था का खामियाज़ा अब भी मरीजों को झेलना पड़ रहा है। सिटी स्कैन मशीन कई दिनों से बंद पड़ी है और अल्ट्रासाउंड के लिए रेडियोलॉजिस्ट न होने से मरीज परेशान हैं। स्थिति गंभीर होने पर केंद्रीय मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने उपमुख्यमंत्री को पत्र भेजकर तत्काल व्यवस्था बहाल करने की मांग की है।

सूत्रों के अनुसार, पिछले चार दिनों से सिटी स्कैन मशीन बंद है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन केवल आश्वासन दे रहा है कि मशीन चार दिन बाद चालू हो जाएगी। वहीं अल्ट्रासाउंड के लिए रेडियोलॉजिस्ट की कमी के चलते रोजाना सैकड़ों मरीज जांच न करा पाने से मजबूर हैं।

दलाली भी बढ़ी, निजी पैथोलॉजी ही सहारा
रामपुर टेंगरहा निवासी राजकुमार दुबे ने बताया कि जांच कराने पहुंचे तो उनसे दलालों ने सौ रुपये की मांग की। इसी तरह भगहरबुलंद निवासी महिमा दिवेदी पिछले चार दिनों से अल्ट्रासाउंड के लिए मेडिकल कॉलेज चक्कर लगा रही हैं, लेकिन किसी भी दिन जांच नहीं हो सकी।

स्वास्थ्य सेवाओं की इस स्थिति में मरीजों को निजी पैथोलॉजी पर निर्भर होना पड़ रहा है, जहां महंगी जांचें कराना उनकी मजबूरी बन गया है।

मेडिकल कॉलेज प्रशासन पर उठे सवाल
स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि प्रशासन की उदासीनता पर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज में अपग्रेड करने के बाद उम्मीद थी कि सेवाएं और बेहतर होंगी, लेकिन सुविधाएं पहले से भी कमजोर होती दिख रही हैं।

प्रशासन की प्रतिक्रिया
प्रभारी डीएन सिंह ने बताया कि सिटी स्कैन मशीन की मरम्मत प्रक्रिया पूरी की जा रही है और इसे चार दिन बाद चालू किया जाएगा। अल्ट्रासाउंड के लिए रेडियोलॉजिस्ट तैनाती की मांग शासन को भेजी गई है। वहीं जलभराव समस्या के लिए कार्ययोजना शासन को भेजी गई है और इसके कार्य के लिए कार्यदायी संस्था भी नामित कर दी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें