Banda : परिवहन उपायुक्त ने वाहन चालकों को पढ़ाया सड़क सुरक्षा का पाठ

  • 154 दोपहिया वाहनों के चालान काटकर चालकों से किया संवाद

Banda : यातायात माह (नवंबर माह) के तहत झांसी परिक्षेत्र परिवहन उपायुक्त ने प्रवर्तन टीमों के साथ पूरे शहर में सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाया। प्रवर्तन टीम ने 154 वाहनों के चालान काटे। आयुक्त ने वाहन चालकों की काउंसलिंग करते हुए हेलमेट न लगाने के खतरे और फायदे बताए।

झांसी परिक्षेत्र परिवहन उपायुक्त केडी सिंह गौर ने बुधवार को प्रवर्तन टीमों के साथ नरैनी रोड स्थित रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज तिराहे समेत शहर में व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 154 दोपहिया वाहनों का चालान किया गया। साथ ही वाहन चालकों की काउंसिलिंग भी गई। परिवहन आयुक्त ने बे चुटीले अंदाज में सड़क पर चालकों से संवाद करते हुए उन्हें हेलमेट न लगाने के खतरे तथा फायदे बताए। अभियान के दौरान एआरटीओ प्रवर्तन श्यामलाल, पीटीओ रामसुमेर व वीरेंद्र राजभर समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें