Etah : हत्या के प्रयास मामले में वांछित दो आरोपी गिरफ्तार

Raja ka Rampur, Etah : थाना राजा का रामपुर पुलिस द्वारा गाली गलौज, लाठी डंडों से मारपीट तथा हत्या का प्रयास करने की घटना में वांछित चल रहे 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था बनाए रखने के परिदृश्य एसएसपी के निर्देशन में थाना राजा का रामपुर पुलिस द्वारा पंजीकृत मु0अ0सं0 106/25 धारा 190/191(2)/191(3)/126(2)/115(2)/352/131/109 बीएनएस में वाँछित चल रहे अभियुक्तगण कृंतम उर्फ ऋषि यादव पुत्र राकेश यादव, श्याम पुत्र सतीश निवासीगण ग्राम नगला परसादी थाना राजा का रामपुर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें