
- आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे नीतीश, पीएम मोदी होंगे समारोह में शामिल
Patna : बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद नई सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है। बैठकों का दौर जारी है। इसी क्रम में बुधवार को पटना में बीजेपी और जदयू की अहम बैठकें हुई। जेडीयू ने बुधवार को सीएम हाउस में हुई बैठक में नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुन लिया।
इसके साथ ही बीजेपी की ओर से बुधवार सुबह पटना स्थित पार्टी कार्यालय में विधायक दल की बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुना गया, जबकि विजय सिन्हा को विधानमंडल दल का उपनेता चुना। नीतीश कुमार के गुरुवार सुबह 11:30 बजे गांधी मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की आधिकारिक घोषणा भी कर दी गई है। जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा के मुताबिक इस समारोह में पीएम मोदी समेत कई वरिष्ठ नेता और कई राज्यों के सीएम भी मौजूद रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में एनडीए को कुल 202 सीटें मिली हैं। बीजेपी ने 89 सीटों पर जीत हासिल की है। दूसरे नंबर पर नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) 85 सीटें मिली हैं। वहीं, चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति (आर) का स्ट्राइक रेट भी बेहतर रहा। पार्टी ने 19 पर जीत दर्ज की है, जो एनडीए में तीसरे नंबर की सबसे बड़ी पार्टी और पूरे बिहार में चौथे नंबर की पार्टी रही। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को पांच और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को चार सीटों पर जीत हासिल हुई है।















